उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 31 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. आपका जन्मांक कुम्भ राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिष्ठाता ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं राहु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त रहेंगे. आप समाज सुधारक एवं आधुनिक विचारों के व्यक्ति होंगे. आप अपने कार्य को प्राथमिकता देंगे. आप किसी भी कार्य को नये एवं रचनात्मक तरीके से करेंगे. आप किसी भी गलत कार्य या बात के प्रबल विरोधी होंगे. आप जरूरत से ज्यादा उतावले होंगे जो कि आपकी उन्नति में बाधक होगा. व्यवधान आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा. आपका जीवन उथल-पुथल एवं संघर्षमय रहेगा. परन्तु आप छोटी-छोटी समस्याओं को महत्व नहीं देंगे. आप बहुत जल्दी उग्र हो जायेंगे. उग्रता की स्थिति में अपना ही नुकसान कर लेंगे. आप अपने परिश्रम से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. सहयोगियों से आपको असहयोग ही मिलेगा. आप यथार्थवादी होते हुए भी सदैव कल्पनालोक में खोये रहेंगे. आपका व्यवहार सीमित होगा जिससे आपको अकेलेपन की अनुभूति होगी. आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. जीवन में उलझनों के समय अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में चित्र विचित्र चमकीले रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का इस्तेमाल अधिक करें. अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा कदापि न लेवें. परोपकार की भावना अपनायें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
प्रभु (Tamil film actor and producer)
31 दिसम्बर, 1956
कविता राधेश्याम (Indian actress)
31 दिसम्बर, 1984
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ रां राहुवे नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
- जड़ी : सफेद चन्दन की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।