उदित वाणी, जमशेदपुर:
सूर्योदय: 05:46 am, सूर्यास्त: 06:35 pm
बुधवार, वैशाख
Day: Akshaya Tritiya
अक्षय तृतीया, जिसे ‘आखातीज’ के नाम से भी जाना जाता है, हिन्दू धर्म के प्रमुख पर्वों में से एक है. वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि आज किया गया दान -पुण्य का ह्रास नहीं होता है. यह पुण्य मंगल व यश प्राप्ति का सुअवसर देता है. आज जल,मिठाई सप्त अन्न व गुड़ का दान करना बहुत फलित होता है.
आज का पंचांग
30 अप्रैल 2025, बुधवार
# विक्रम संवत् – 2081
# शक संवत् – 1946
# अयन – उत्तरायण
# ऋतु – वसंत
# मास – वैशाख
# पक्ष – शुक्ल
# तिथि – तृतीया
# नक्षत्र – रोहिणी शाम 04:21 तक
# योग – शोभना दोपहर 12:03 तक
# राहु काल – दोपहर 12:11 से 01:47 बजे तक
# ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 04:05 से 05:09 तक
# अमृत मुहूर्त – शाम 06:02 से 07:43 तक
# व्रत-त्यौहार – अक्षय तृतीया
(पूजन और खरीदारी का श्रेष्ठ समय: 30 अप्रैल को प्रातः 5:41 से दोपहर 2:12 तक)
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।