उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 29 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. इस माह का प्रतिनिधि ग्रह मंगल है. आपके ऊपर मंगल एवं चन्द्रमा का सम्मिलित प्रभाव रहेगा. आपका जीव संघर्षशील रहेगा. आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा. आपका स्वभाव कोमल एवं चंचल होगा. आपके मन मस्तिष्क में सदैव नये-नये विचार पल्लवित होंगे. आप किसी भी बात को बढ़ा-चढ़ा कर कहने में सक्षम होंगे. आप एक ही बिन्दु पर ज्यादा देर तक स्थिर नहीं रहेंगे. मार्गनिर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे. आप कठोर होते हुए भी किसी का अहित नहीं सोच पायेंगे. धन संचय में आप की रूचि अधिक रहेंगी. आप में अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता रहेंगी. आपके जीवन में एकाग्रता का अभाव रहेगा. अकेलेपन की अनुभूति होगी आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा. यात्रा आपके लिए सुखद एवं लाभदायक रहेगी. जीवन में प्रगति हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनाएँ. चाँदी का कड़ा दाहिने हाथ में पहने. मान-मर्यादा का सदैव ख्याल रखें. लाभ मिलेगा. सदाचार का पालन करें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
आशीष नेहरा (Indian actress)
29 अप्रैल, 1989
सिद्धांत चतुर्वेदी (Indian cricket player)
29 अप्रैल, 1979
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जन. से 20 फर., 20 सित. से 20 अक्टू.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।