उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 27 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आपके ऊपर वृहस्पति एवं मंगल ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. आपका व्यक्तित्व प्रतिमाशाली तथा दृढ़ता व साहस का प्रतीक होगा. आप किसी के दबाव में न तो रहेंगे और न ही कार्य करेंगे. आप जोखिम भरे कार्यों को करना अधिक पसन्द करेंगे. आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा. आप अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्क रहेंगे. आपके साथ किस समय क्या घटित हो जाए यह निश्चित नहीं रहेगा. बाहरी आडम्बरों में आप ज्यादा रूचि लेंगे. आपको अपने जीवन में बहुत संघर्ष करना पड़ेगा. आप उच्च आदर्शों के लिए जियेंगे. आपके जीवन में भौतिक सुख सुविधा का अभाव रहेगा. अत्याधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी होगी. कलात्मक कृत्यों-आधुनिकता व संगीत प्रेमी होंगे. अनुकूलता हेतु इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें. अपने दैनिक जीवन में लाल एवं नारंगी रंग का प्रयोग अधिक करें. मद्य-मांस-मछली एवं नशीली पदार्थों के सेवन से बचें. सदाचार का पालन सदैव करें. लाल रंग का पेन अपने पास रखें. दाहिने हाथ की अनामिका में ताँबे की मुद्रिका धारण करें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
कांची सिंह (Indian actress)
27 मार्च, 1996
रामचरण (Indian actor)
27 मार्च, 1985
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।