उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 27 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह मंगल है. आपका जन्मांक मेष व वृश्चिक राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं मंगल ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में आजीवन बने रहेंगे. आपका जीवन संघर्षशील रहेगा. लेकिन आप हर परिस्थितियों में सामान्य रूप से कार्य करते रहेंगे. आप दृढ़ प्रतिज्ञ एवं आत्मविश्वासी व्यक्ति होंगे. आप आकर्षक व्यक्तित्व के धनी होंगे. आपमें नेतृत्व गुण की प्रधानता रहेगी. आप कठिनाइयों को सह लेंगे. लेकिन किसी के समक्ष झुकना पसन्द नहीं करेंगे. आप प्रेम-सौन्दर्य व अनुशासन प्रिय व्यक्ति होंगे. आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा. सामाजिक कृत्यों में आपकी रुचि अधिक रहेगी. प्रदर्शन की भावना आपमें रहेगी. सूक्ष्मदॢशता आओपका विशेष गुण रहेगा. आप उच्च आदर्शों के लिए कार्यशील रहेंगे. आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. आपका दृष्टिकोण व्यापक होगा. जोखिम भरे कार्यों में आपकी विशेष रुचि रहेगी. अपने गुणों का सही उपयोग करने से वंचित रहेंगे. आपका स्वभाव क्रोधी होगा. क्रोध की स्थिति में अपना अहित कर लेंगे. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में लाल रंग का प्रयोग अधिकतम करें. मंगल ग्रह से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई ग्रहण करें एवं दान में देवें. समाज सेवा नित्य करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
सलमान ख़ान (Indian Actor)
27 दिसम्बर, 1965
पंछी बोरा (Indian actress)
27 दिसम्बर, 1985
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।