उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 24 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. आप मंगल व शुक्र ग्रह से प्रभावी रहेंगे. आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली होगा. आपका जीवन शान्ति और धैर्य का सूचक है. आप स्वाभिमानी प्रकृति के व्यक्ति हैं. सौन्दर्य-संस्कृति-संगीत प्रेम के प्रति आ का रुझान अधिक रहेगा. आप स्पष्टवादी प्रवृत्ति के होंगे यह स्पष्टवादिता कभी भी घातक सिद्ध हो सकती है. आप कुछ स्वार्थी भी होंगे. आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी. आप किसी भी विषय पर विचार करें लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे. कोई निश्चित नहीं रहेगा. आकस्मिता आपके जीवन की प्रधान विशेषता होगी. आप किसी की चापलूसी या झूठी प्रशंसा नहीं करेंगे. शृंगार एवं सौन्दर्य प्रसाधन वस्तुओं के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे. आप जनसम्पर्क का लाभ प्राप्त करने में सक्षम होंगे. आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. परोपकार की भावना आप में अधिक रहेगी. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें. जीवन में आसमानी एवं सफेद रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें तथा इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. तन-मन-वचन से पवित्र रहें. शुक्रवार का व्रत करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
सचिन तेंडुलकर (Indian former cricketer)
24 अप्रैल, 1973
वरुण धवन (Indian actor)
24 अप्रैल, 1987
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।