उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 23 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप शुक्र एवं बुध ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में जीवन पर्यन्त रहेंगे. आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी व्यक्ति होंगे. आप कुछ चंचल प्रवृत्ति के होंगे. किसी भी विषय या समस्या पर तुरन्त लेने में सक्षम होंगे. आपकी कल्पनाशक्ति तीव्र होगी. उद्देश्य की पूर्ति हेतु आप सदैव प्रयत्नशील रहेंगे. आपको जीवन के हर क्षेत्र में कठिनाइयों के दौरान गुजरना पड़ेगा. कठिन समस्याओं के समय भी आप आत्म संयम कायम रख रखेंगे. आपको आकस्मिक लाभ का सुयोग प्राप्त होगा. आप में दूसरों को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता रहेगी. सौन्दर्य एवं आधुनिकता के प्रति आपकी विशेष रूचि रहेगी. आप कला एवं संगीत प्रेमी होंगे. वैवाहिक जीवन सन्तोषजनक रहेगा. सेवा भावना आप में प्रबल रहेगी. आप ईमानदार, विश्वसनीय और निष्ठावान व्यक्ति होंगे. आपमें तर्क शक्ति तीव्र होगी. सुख-समृद्धि हेतु आप नियमित रूप से देव अर्चना नियमित हरे रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. बुध कवच का पाठ करें. अपनी आय का कुछ प्रतिशत धन गरीबों की सेवा में लगावें. तामसिक भोजन ग्रहण न करें. अहिंसा का पालन करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
सुगंधा मिश्रा (singer, comedian, mimicry artist, actor, and anchor)
23 मई, 1989
भामा (Indian actress)
23 मई, 1980
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।