उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 23 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बुध है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आपके ऊपर वृहस्पति एवं बुध ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. व्यक्तित्व आकर्षक होगा. प्रभावशाली व्यक्तित्व व्यक्तित्व के धनी होंगे. विचारों में स्थिरता का समावेश रहेगा. व्यर्थ का समय गँवाना पसन्द नहीं करेंगे. मन मस्तिष्क में सदैव नये-नये विचार आते रहेंगे. मनो-विनोद की ओर रूझान अधिक रहेगा. तर्क शक्ति तीव्र होगी. विपरीत परिस्थिति में हताश होने की अपेक्षा दुगुने जोश के साथ कार्य करने में लगे रहेंगे. स्वार्थ गुण विशेष रूप से देखने को मिलेगा. आप अपने बातों से सबको खुश रखेंगे. जीवन में मनोरंजन व यात्रा का भरपूर अवसर मिलेगा. आत्मिक शांति के लिए जीवन में अनेकों परिवर्तन करेंगे. कला-सौन्दर्य-संगीत की ओर रुझान रहेगा. आकस्मिक लाभ का सुयोग प्राप्त होगा. सदैव जोखिम उठाने के लिए तैयार रखें. कठिनाइयों की निवृत्ति हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं हरा रंग का प्रयोग अधिकतम करें. सोने का कड़ा दाहिने हाथ में पहने. अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें. मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें. अहिंसा का पालन करें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
कंगना रनौत (Indian actress)
23 मार्च, 1987
स्मृति ईरानी (Indian politician)
23 मार्च, 1972
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।