उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 23 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. आप जीवन पर्यन्त मंगल व बुधग्रह से प्रभावी रहेंगे. आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. आप किसी भी विषय या समस्या पर तुरन्त निर्णय लेने में समर्थ होंगे. आप कुछ-चंचल प्रवृत्ति के व्यक्ति होंगे. आप किसी के सहारे नहीं रहना चाहेंगे. आप में दूसरों को प्रभावित करने की अद्भुत क्षमता होगी. आप अपने उद्देश्य की पूर्ति हेतु प्रयत्नशील रहेंगे. आपकी कल्पना शक्ति बहुत तीव्र होगी. आपको जीवन के हर क्षेत्र में कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा. आप गम्भीर-व्यवहारिक और यथार्थवादी व्यक्ति है. आप वातावरण को अपने अनुकूल बनाने में सक्षम होंगे. आधुनिकता एवं सौन्दर्य के प्रति विशेष रूचि रहेगी. आकस्मिक लाभ का सुयोग प्राप्त होगा. आप दूसरों को प्रसन्न रखने में पारंगत होंगे. आपका परिचय क्षेत्र विस्तृत होगा. कई एक बार दूसरों के गलत फहमी के शिकार होंगे. जीवन में सुख-समृद्धि हेतु अपने आराध्य देव की अर्चना बराबर करें. जीवन में सफेद रंग के परिधान अधिकतम प्रयोग में लेवें. हरे रंग की वस्तुओं का दान करें. बुध कवच का पाठ नियम संयम से करें. बुधवार के दिन व्रत रखें. असत्य बात न बोलें. परोपकारी बनें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
मनोज बाजपेयी (Indian film actor)
23 अप्रैल, 1969
कीकू शारदा (Indian comedian, film and television actor)
23 अप्रैल, 1985
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।