उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 22 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आपका जीवन उथल-पुथल एवं संघर्षों से परिपूर्ण रहेगा. दृढ़ निश्चय एवं कठिन परिश्रम से ही आप अपनी मंजिल तक पहँच सकते हैं. व्यवधान जीवन का प्रमुख अंग होगा. आप स्वतंत्र निर्णय लेने में स्वयं को असमर्थ सा महसूस करेंगे. सहयोगियों से आपको असहयोग ही मिलेगा. आप यथार्थवादी प्रवृत्ति के होंगे. दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. आपका जनसम्पर्क सीमित होगा. जिस कारण यदा-कदा आपको अकेलेपन की अनुभूति होगी. जनकल्याण के कार्यों में आप अधिक रूचि रखेंगे. मौजमस्ती के निमित्त आप व्ययशील रहेंगे. प्रेम प्रसंगों में आपको विफलता ही हाथ लगेगी. बाहरी आडम्बर एवं तडक़-भडक़ की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा. आपके साथ जो भी घटना घटेगी वो अप्रत्यति रूप से होगी. जीवन में प्रगति के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा व अर्चना नियमित रूप से करें. अपनी आय का कुछ निश्चित प्रतिशन धन गरीबों की सेवा व सहायता में लगावें. अपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंगों का प्रयोग अधिकतम करें. काले रंग की वस्तुओं का दान करें. अमावस्या के दिन उरद के दाल से बने पकौड़ों पर दही डालकर, चील, कौवों को खिलावें. सादा जीवन व्यतीत करें. परोपकारी बनें. सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
महबूबा मुफ़्ती (Indian politician and Former Chief Minister of Jammu and Kashmir)
22 मई, 1959
सुनयना कुरुविल्ला (Indian squash player)
22 मई, 1999
- मन्त्र : ॐ रां राहुवें नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।