उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 22 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं राहु ग्रह के पूर्ण प्रभाव में जीवन पर्यन्त रहेंगे. जीवन परिवर्तन एवं उथल-पुथल से भरा रहेगा. अपने ही महत्व को नहीं समझ पायेंगे. किसी भी विषय पर विचार करे लेकिन अपना विचार कब बदल देंगे कोई निश्चित नहीं रहेगा. कर्तव्य पालन आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा. न स्वयं किसी बंधन को पसंद करते हैं और न ही दूसरों को बंधन में रखना पसंद करेंगे. तात्कालिक निर्णय लेने की क्षमता होने के कारण आप जो भी कदम उठायेंगे उसमें ख्याति मिलेगी. सोचने समझने की शक्ति अधिक रहेगी. समाज सुधारक व आधुनिक विचारों वाले व्यक्ति होंगे. जो भी घटना घटित होगी वह अप्रत्याशित रूप से होगी. विचार अस्थिर रहेंगे. प्रेम प्रसंग में असफलता मिलेगी. जीवन में परेशानी की स्थिति में अपने आराध्य देव की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. अपनी आय का कुछ निश्चित प्रतिशत धन गरीबों की सेवा एवं सहायता में लगावें. अपने दैनिक जीवन में काले रंग का प्रयोग अधिकतम करें. गाय को नियमित रूप सेे मीठी रोटी अवश्य खिलावें. अनुकूलता हेतु राहु यन्त्र सविधि पहनें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
आदित्य सील (Indian actor)
22 मार्च, 1988
ध्वनि भानुशाली (Indian singer)
22 मार्च, 1998
- मन्त्र : ॐ रां राहुवें नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।