उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 21 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह बृहस्पति है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. आप जीवन पर्यन्त मंगल, बृहस्पति ग्रह से प्रभावी रहेंगे. आपका जीवन सामान्य स्तर का होगा. आपका व्यक्तित्व कोमल, कल्पनाशील व परोपकारी होगा. आप कठोर अनुशासन प्रिय होंगे. आप किसी के अधीन रह कर कार्य नहीं करेंगे. साथ ही निम्न स्तर का कार्य करना पसन्द नहीं करेंगे. आप न तो किसी के कार्य में बाधा डालेंगे और न स्वयं ही चाहेंगे कि कोई भी आपके कार्य में रुकावट बनें. आप जहाँ भी रहेंगे वहाँ का वातावरण अपने मनोनुकूल बना लेंगे. आप निजी स्वार्थ को प्राथमिकता देंगे. आप मौज-मस्ती व स्वइच्छा पूर्ति हेतु अधिक व्यय करेंगे. स्वयं की प्रगति आप में अहं की भावना जागृत करेगी. आपका गृहस्थ जीवन सुखमय रहेगा. यात्राएँ आपके लिए सुखद रहेगी. धार्मिक अध्यात्मिक कृत्यों में भी आपकी अभिरुचि रहेगी. जीवन में अनुकूलता हेतु वृहस्पतिवार के दिन पीले रंग की वस्तुओं का दान करें. अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें. परोपकारी बनें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
शिवाजी सातम (Indian TV serial and film actor)
21 अप्रैल, 1950
साई देवधर (Indian actress)
21 अप्रैल, 1984
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : सुनहला (गोल्डन टोपाज)
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।