उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 20 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं चन्द्रमा ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे. भावुक, कोमल व कल्पनाशील व्यक्ति होंगे. अविश्वास की भावना अधिक रहेगी. आप अच्छे कलाकार व वैज्ञानिक बन सकते हैं. मानसिक शक्ति शारीरिक शक्ति की अपेक्षा बेहतर रहेगी. विचारों में अस्थिरता का समावेश रहेगा. मुसीबत के समय हमेशा मुस्कराते रहेंगे. किसी भी कार्य को निस्वार्थ भाव से करेंगे. जनसम्पर्क का लाभ मिलेगा. सौन्दर्य की ओर आपका झुकाव रहेगा. यथार्थवादी होते हुए कल्पना लोक में खोये रहेंगे. किसी के मन की बात सहज ही जान लेंगे. अत्यधिक उदारता आपकी सफलता में बाधक रहेगा. जरा-जरा सी बात पर विचलित हो जायेंगे. किसी भी बात को बढ़ा-चढ़ा कर कहेंगे. किसी से अपना काम निकलवाना प्रमुख गुण होगा. छोटी-छोटी बातों से विचलित हो जायेंगे. सुख-समृद्धि हेतु आपको चाहिए कि आप नियमित रूप से देव अर्चना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं क्रीम रंग का प्रयोग अधिकतम करें. चाँदी का कड़ा दाहिने हाथ में पहने. याचक को निराश न करे. मान-मर्यादा का ख्याल रखें. सोमवार का व्रत रखें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
अलका याग्निक (Indian playback singer)
20 मार्च, 1966
ऋचा गंगोपाध्याय (Indian actress)
20 मार्च, 1975
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
- जड़ी : अनार की जड़
- दिशा : नैऋत्य
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जून से 20 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।