उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हाॢदक शुभकामनाएँ. आपका जन्म तारीख 15 दिसम्बर है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. आपका जन्मांक वृषभ व तुला राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप आजीवन वृहस्पति एवं शुक्र ग्रह के सम्मिलित प्रभाव में रहेंंगे. आपका व्यक्तित्व प्रभावशाली होगा. आपके जीवन में अनेकों बार आकस्मिक घटनाएँ घटित होंगी. आपमें बुद्धि-भावना का अद्भुत तालमेल रहेगा. त्वरित निर्णय व दूरदॢशता आपके उन्नति में सहायक सिद्ध होगी. मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे. आप अपने विचारों में जल्दी-जल्दी परिवर्तन करेंगे. आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ होगी. आप भावुकता से ओत-प्रोत रहेंगे. आपका गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा. शृंगार एवं सौन्दर्य प्रसाधन वस्तुओं के क्रम में आप अधिक व्यय करेंगे. स्वार्थ गुण आपमें विशेष रूप से विद्यमान रहेगा. आप एक ही स्थान पर ज्यादा देर तक न रह पायेंगे. आप दूसरों की प्रगति देखकर उससे भी आगे निकल जाने की कोशिश करेंगे. आप जो भी कहेंगे स्पष्ट रूप से कहेंगे. आप स्पष्टवादी भी होंगे. आपका मुख्य उद्देश्य सुख-शान्ति का जीवन व्यतीत करना होगा. अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की आराधना अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. साथ ही शुक्रवार के दिन सफेद वस्तुओं का दान भी करें. कनिष्ठा अंगुली में चाँदी का छल्ला धारण करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का पालन करें. मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें. सदाचार का पालन करें. परोपकार की भावना अपनायें.
आज आप अपना बर्थडे इन खास लोगों के साथ मना रहे हैं-
गीता फोगाट (Indian Wrestler)
15 दिसम्बर, 1988
बाईचुंग भूटिया (Indian Footballer)
15 दिसम्बर, 1976
आपके लिए अनुकूल :-
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
- जड़ी : अरण्ड की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सित. से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।