उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 15 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. आप मंगल और शुक्र ग्रह के प्रभाव में आजीवन रहेंगे. आपका स्वभाव स्नेहशील व संवेगशील होगा. आप स्वयं के प्रयत्नों से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आप किसी भी विषय पर विचार करें लेकिन आप अपना विचार कब बदल देंगे यह कोई निश्चित नहीं रहेगा. आप किसी की झूठी प्रशंसा या चापलूसी करना पसन्द नहीं करेंगे. आप स्पष्टवादी भी होंगे लेकिन यही स्पष्टवादिता आपके लिए कभी घातक सिद्ध होगी. आप शृंगार एवं सौन्दर्य प्रिय व्यक्ति होंगे. इन सभी चीजों पर आप क्रय अधिक करेंगे. जनकल्याण की भावना आप में विशेष रूप से पाई जाती है. नेतृत्व गुण की आप में विशेष प्रधानता रहेगी. आप व्यवस्थित और सुरुचिपूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहेंगे. आप ईष्यालु प्रवृत्ति के होंगे. जीवन में सुख-समृद्धि हेतु आप नियमित रूप से देव अर्चना करें. तन-मन-कर्म-वतन से शुचिता का धर्म अपनावें. अपने दैनिक जीवन में सफेद एवं हल्के नीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. लाभार्जन का मार्ग प्रशस्त होगा. याचक को निराश न करें. मुफ्त में किसी वस्तु की चाह न करें. परोपकारी बनें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
मंदिरा बेदी (Indian actress)
15 अप्रैल, 1972
रघु राम (Television Producer, Judge with MTV India)
15 अप्रैल, 1975
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सितम्बर से 20 अक्टूबर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।