उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 14 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है. इस माह का प्रतिनिधि ग्रह मंगल है. आप शुक्र एवं बुध ग्रह से आजीवन प्रभावी रहेंगे. आप प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति होंगे. आपका व्यक्तित्व विशाल एवं आकर्षक होगा. आप चंचल प्रकृति के दयालु व मिलनसार व्यक्ति होंगे. आपका जीवन गतिशील रहेगा. आपको जीवन के हर क्षेत्र में कठिनाइयों के बाद ही सफलता मिलेगी. आप लगातार कार्य करते रहना ही पसन्द करेंगे. अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता होगी. कला-सौन्दर्य के प्रति आपका झुकाव अधिक रहेगा. आपकी तर्क शक्ति तीव्र होगी. आप के आय के स्रोत एक से अधिक होंगे. आपके जीवन में सुख-दु:ख, लाभ हानि लगे रहेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन सामान्य सा रहेगा. मित्रों व सुपरिचितों से आपको सहयोग मिलता रहेगा. आपका जनसम्पर्क विस्तृत होगा. सुख-समृद्धि हेतु आप नियमित रूप से देव अर्चना बराबर करें. तन-मन-कर्म-वचन से पवित्र रहें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतम करें. हरे रंग की वस्तुओं का दान करें. मान-मर्यादा का ख्याल रखें. हिंसा जनित कार्य न करें. परोपकारी बनें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
मानुषी छिल्लर (Miss World 2017)
14 मई, 1997
लवीना टंडन (Indian actress)
14 मई, 1991
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम: मास
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
- जड़ी : विधारा की जड़
- दिशा : उत्तर
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।