उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 14 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आप वृहस्पति एवं बुध ग्रह के पूर्ण प्रभाव में आजीवन रहेंगे. जीवन उथल-पुथल से भरा रहेगा. विपरीत समय में हताश नहीं होंगे. आकर्षक व्यक्तित्व के कारण लोग स्वत: आपकी ओर आकर्षित होंगे. विद्या आरंभ में कठिनाई से प्राप्त होगी. कोई भी कार्य अपनी इच्छा के प्रतिकूल न करे नहीं तो आपका मानसिक संतुलन बिगड़ जायेगा. नये-नये खोज से सबको आश्चर्य चकित कर देंगे. अभिनय तथा ललित कलाओं में अधिक रुचि लेंगे. आपका परिचय क्षेत्र विस्तृत रहेगा. मित्रों व सुपरिचितों से सहयोग मिलता रहेगा. तर्क शक्ति तीव्र होगी. कला-संगीत-सौंदर्य की ओर झुकाव अधिक रहेगा. जीवन में आधुनिकता का समावेश रहेगा. विश्वसनीय व निष्ठावान व्यक्ति होंगे. दूसरों के साथ घुल मिलकर सहज ही मन की बात जान लेंगे. दैनिक जीवन में हरा रंग का प्रयोग अधिकतम करें. बुधवार के दिन हरे रंग की वस्तुओं का दान करें. तामसिक भोजन ग्रहण न करें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. चमड़े की वस्तु का प्रयोग न करें. अहिंसा का पालन करें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
आमिर खान (Indian film actor, director, and producer of Hindi Cinema)
14 मार्च, 1965
रोहित शेट्टी (Action Director, Film producer & director)
14 मार्च, 1973
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
- जड़ी : विधारा की जड़
- दिशा : उत्तर
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।