उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 14 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बुध है. आपका जन्मांक मिथुन व कन्या राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आपके ऊपर शनि तथा बुध ग्रह का प्रभाव आजीवन रहेगा. आप चंचल प्रकृति के दयालु व मिलनसार व्यक्ति होंगे. आपका जीवन उथल-पुथल से भरा रहेगा. आपके मन-मस्तिष्क में सदैव नये-नये विचार आते रहेंगे. विपरीत समय में आप हताश होने की बजाय दुगुने जोश के साथ अपने कार्य में लग जायेंगे. आप कोई भी कार्य प्रारंभ करने के बाद तन-मन-धन से लग जायेंगे. आपके साथ जो भी घटना घटित होगी. वह आकस्मिक रूप से होगी. शारीरिक कार्यों की अपेक्षा मानसिक कार्योंं के प्रति शीघ्र आकृष्ट होंगे. आप अपने बुद्धि चातुर्य से जीवन में इच्छित सफलता प्राप्त करेंगे. आपको जीवन में मनोरंजन व यात्रा का भरपूर लाभ मिलेगा. जोखिम उठाना आपकी प्रमुख विशेषता होगी. आपमें अतीन्द्रिय ज्ञान की अद्भुत क्षमता होगी. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने देवकक्ष में प्रात: एवं सायंकाल शुद्ध देशी घी का दीपक अवश्य जलावें. अपने दैनिक जीवन में हरा रंग प्रयोग अधिकतम करें. बुधवार के हरे रंग की वस्तु का दान करें. भोजन में नमक रहित कोई एक अन्न लेवें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. मान-मर्यादा ख्याल रखें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
सुषमा स्वराज (Indian politician)
14 फ़रवरी, 1952
मधुबाला (Indian actress)
14 फ़रवरी, 1933
- मन्त्र : ॐ बुं बुधाय नम:
- व्रत : बुधवार
- दिन : रविवार, गुरुवार एवं शनिवार
- दिनांक : 5, 14, 23
- अंक : 4, 6, 8
- मास : जनवरी, मई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 5, 14, 23, 32, 41, 50, 59, 68
- रंग : सफेद एवं हरा
- जन्मरत्न : पन्ना
- उपरत्न : एक्वामैरीन
- जड़ी : विधारा की जड़
- दिशा : उत्तर
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मई से 20 जून, 21 अगस्त से 20 सितम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।