उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 13 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आपके ऊपर शुक्र एवं राहु ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. आपका जीवन परिवर्तनशील रहेगा. आप कोई भी कार्य करें उसमें एक बार व्यवधान अवश्य संभावी रहेगा. आप में सोचने समझनें की शक्ति अधिक रहेगी. आप यथार्थवादी होते हुए भी हमेशा कल्पना लोक में विचरण करते रहेंगे. बाहरी आडम्बर व तडक़ भडक़ की ओर आपका झुकाव अधिक रहेगा. भोग-विलासिता व मौज-मस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे. आप का जनसम्पर्क सीमित होगा. रचनात्मक गतिविधियों में भी आप रूचि रखेंगे. आप में किसी कार्य को जल्दी ही सीखने समझने की क्षमता होगी. प्रेम प्रसंगों में विफलता ही आपके हाथ लगेगी. आप क्रोधी स्वभाव के होंगे. उग्रता की स्थिति में आप अपना ही नुकसान कर बैठेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. जीवन में सुख-समृद्धि हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में चित्र विचित्र चमकीले रंग का प्रयोग अधिकतम करें. काले रंग की वस्तुओं का दान भी करें. अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा कदापि न लेवें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
जरीन खान (Indian actress)
13 मई, 1987
पुनित मल्होत्रा (Indian film director)
13 मई, 1982
- मन्त्र : ॐ रां राहुवे नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
- जड़ी : सफेद चन्दन की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।