उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 13 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह राहु है. इस माह का अधिपति ग्रह राहु है. आप शनि एवं राहु ग्रह से आजीवन प्रभावी रहेंगे. आपके जीवन के अनेकों बार चढ़ाव के क्षण आयेंगे. आपका जनसम्पर्क सीमित रहेगा. रचनात्मक गतिविधियों में आप अधिक रुचि लेंगे. आपके कार्यों में नवीनता की झलक मिलेगी. आप अपने जीवन में कर्तव्य पालन को अधिक महत्व देंगे. प्रदर्शन की भावना आपमें अधिक रहेगी. आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. आपको सहयोगियों से असहयोग ही मिलेगा. आपकी आदतें एवं स्वभाव निश्चित होंगे. मनोरंजन के निर्मित आप अधिक व्यय करेंगे. सामाजिक कृत्यों में आप अधिक रुचि लेंगे. आप अपने जीवन को व्यवस्थित करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे. आप छोटी-छोटी समस्याओं को अधिक महत्व देंगे. आपका पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. जीवन में परेशानी की स्थिति में अपने आराध्य देव की पूजा एवं अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में चित्र-विचित्र चमकीले रंग का प्रयोग अधिक करें. शीशे से बना छल्ला दायें हाथ की अनामिका में पहनें. शनिवार का व्रत रखे. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. हिंसाजनित कार्य न करें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
रश्मी देसाई (Indian actress)
13 फ़रवरी, 1986
विशाल वशिष्ठ (Indian television actor)
13 फ़रवरी, 1992
- मन्त्र : ॐ रां राहुवे नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
- जड़ी : सफेद चन्दन की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।