उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 13 अप्रैल है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. इस माह का अधिपति ग्रह मंगल है. मंगल और राहु ग्रह का प्रभाव बराबर रहेगा. व्यवधान आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा. आपका जीवन उथल-पुथल से परिपूर्ण रहेगा. आप अपने धनु के पक्के रहेंगे. आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा. आप समाज सुधारक व आधुनिक विचारों के व्यक्ति होंगे. आप में प्रदर्शन की भावना रहेगी. आप यथार्थवादी होते हुए भी कल्पना लोक में खोये रहेंगे. आप क्रोधी स्वभाव के होंगे. क्रोध की अधिकता हानिकारक सिद्ध होगी. आप कोई भी कार्य दूसरों की सलाह लेकर ही करेंगे लेकिन स्वयं निर्णय नहीं ले पायेंगे. रचनात्मक गतिविधियों में आप रूचि लेंगे. आपके कार्यों में नवीनता की झलक रहेगी. दृढ़ निश्चय व कठिन परिश्रम से ही आपको सफलता मिलेगी. जीवन में उलझनों से मुक्ति हेतु अपने कुल देवी-देवता की देव अर्चना करें. तन-मन-कर्म-वचन से पवित्र रहें. अपने दैनिक जीवन में चमकीले रंग की वस्तुओं का प्रयोग अधिकतर करें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. गाय को नियमित रूप से गुड़ व घी लगा हुआ पराठा खिलावें. सदाचार का पालन करें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
सतीश कौशिक (Indian actor)
13 अप्रैल, 1456
राधिका (Indian actress)
13 अप्रैल, 1984
- मन्त्र : ॐ रां राहुवें नम: मास
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।