उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 12 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह बृहस्पति है. आपका जन्मांक धनु तथा मीन राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आपके ऊपर शनि एव वृहस्पति ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. आपका मस्तिष्क गतिशील रहेगा. आप रूढि़वादी विचारों वाले स्वतन्त्र प्रकृति के व्यक्ति होंगे. आपका स्वभाव बात ही बात में अपरिचितों को अपने पक्ष में कर लेगा. आप अपने जीवन के आर्थिक पक्ष को विशेष महत्व देंगे. आपका स्वभाव क्रोधप्रवृत्ति का होना जिस कारण अपना नुकसान कर बैठेंगे. आपका जनसम्पर्क विस्तृत रहेगा. पठन-पाठन की ओर आपकी रूचि अधिक रहेगी. देशाटन से आपको लाभ मिलेगा. कभी-कभी अपनी प्रगति को देखकर अहम की भावना जागृत होगी. आप नवज्ञान प्राप्त करने के इच्छुक रहेंगे. आप निम्म स्तर का कार्य करना पसन्द नहीं करेंगे. आप आशावादी दृष्टिकोण को महत्व देंगे. संगीत की ओर आपका रुझान अधिक रहेगा. आप विनोदी भी होंगे. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने आराध्य देव की पूजा अवश्य करें. अपने दैनिक जीवन में क्रीम रंग का प्रयोग अधिकतम करें. मान-मर्यादा का ख्याल रखें. गाय को मीठी रोटी नियमित रूप से खिलावें. भाग्योदय के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
जगपति बाबू (Indian actor)
12 फ़रवरी, 1962
प्राण (Indian actor)
12 फ़रवरी, 1920
- मन्त्र : ॐ बृं बृहस्पतये नम:
- व्रत : बृहस्पतिवार
- दिन : रविवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 3, 12, 21, 30
- अंक : 1, 7
- मास : मार्च, जुलाई एवं अक्टूबर
- वर्ष : 3, 12, 21, 30, 39, 48, 57, 66
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : पोखराज
- उपरत्न : गोल्डेन टोपाज
- जड़ी : केले के वृक्ष की जड़
- दिशा : ईशान
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—19 फरवरी से 20 मार्च, 21 नवम्बर से 20 दिसम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।