उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 11 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. आपका जन्मतिथि कर्क राशि के अन्तर्गत आता है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप आजीवन शुक्र व चन्द्रमा ग्रह से प्रभावी रहेंगे. आपकी मानसिक शक्ति प्रबल होगी. आपके विचार परिवर्तनशील होंगे. आपका व्यक्तित्व दूसरों को सम्मोहित करने वाला होगा. आप चंचल-कोमल एवं वचन के पक्के होंगे. आपका मस्तिष्क सदैव कार्यशील रहेगा जिम्मेदारियों के प्रति आप सजग रहेंगे. लेकिन मन भावुक होने के कारण व्यथित रहेगा. छोटी-छोटी असफलताओं का आपके मस्तिष्क पर गहरा असर करेगा. अतीन्द्रिय ज्ञान की आप में अद्भुत क्षमता रहेगी. सौन्दर्य के प्रति आपका जीवन झुकाव रहेगा. आप में आत्म-विश्वास का अभाव रहेगा पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. किससे किस प्रकार काम निकाला जाये इसमें आप माहिर होंगे. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना बराबर करें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें. इन्हीं रंगों से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. हिंसा जनित कार्य न करें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
पूजा बेदी (Indian actress)
11 मई, 1970
करण टैकर (Indian actor)
11 मई, 1986
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
- जड़ी : अनार की जड़
- दिशा : नैऋत्य
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जून से 20 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।