उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 11 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आपके ऊपर वृहस्पति तथा चन्द्रमा ग्रह का प्रभाव जीवनपर्यन्त रहेगा. आपके विचार अस्थिर एवं उलझे हुए रहेंगे. मानसिक व आत्मिक शक्ति अधिक देखने को मिलेगी. कठिनाई, मारपीट व लड़ाई-झगड़ों से दूर रहना पसन्द करेंगे. विचार क्षणि व अस्थायी होंगे. ललित कलाओं में अन्य लोगों की अपेक्षा बहुत कम समय मेंं दक्षता प्राप्त कर लेंगे. अच्छे कवि या चित्रकार बन सकते हैं. प्रदर्शन की भावना अधिक रहेगी. एक स्थान पर ज्यादा समय तक कार्य नहीं कर पायेंगे. घरेलू जीवन में अधिक रुचि लेंगे. कला एवं सौन्दर्य की ओर आपका विशेष झुकाव रहेगा. सादगी जीवन व्यतीत करना चाहेंगे. गृहस्थ जीवन सामान्य सा रहेगा. किसी भी कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करेंगे. दिमाग में नये-नये विचार विकसित होंगे. शिथिलता या हानि के लिए कोई स्थान नहीं रहेगा. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना बराबर करें. अपनी आय का कुछ निश्चित आमदनी जरूरतमंदों की सेवा एवं सहायता में लगावें. अपने दैनिक जीवन में क्रीम रंग का प्रयोग अधिकतम करें. ङ्क्षहसाजनित कार्य न करें. सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
अमरेंद्र सिंह (Indian politician)
11 मार्च, 1942
पूनम पांडे (Indian model and actress)
11 मार्च, 1991
- मन्त्र : ॐ सों सोमाय नम:
- व्रत : सोमवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 2, 11, 20, 29
- अंक : 1, 4, 7
- मास : अप्रैल, सितम्बर एवं नवम्बर
- वर्ष : 2, 11, 20, 29, 38, 47, 56, 65
- रंग : सफेद एवं क्रीम
- जन्मरत्न : मोती
- उपरत्न : मून स्टोन
- जड़ी : अनार की जड़
- दिशा : नैऋत्य
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 जून से 20 जुलाई
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।