उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 10 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह सूर्य है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप शुक्र एवं सूर्य ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से रहेंगे. आपका व्यक्तित्व दूसरों को सम्मोहित करने वाला होगा. स्वार्थगुण की आप में प्रमुखता रहेगी. आप जो भी कार्य को ना कर देंगे तो अन्त तक उस पर कायम रहेंगे आप जो भी कहेेंगे स्पष्टरूप से कहेंगे. आपकी महत्वकांक्षाए विशाल होगी. भौतिक सुख शान्ति हेतु हमेशा प्रयत्नशील रहेंगे. आप में उतावलापन अधिक रहेगा. आप समयानुसार अपने आप को ढाल लेने में सक्षम होंगे. मुसीबत के हर क्षण में संयम से कार्य करते रहना ही आपकी विशेषता रहेगी. आपका जनसम्पर्क विस्तृत होगा. व्ययशील प्रवृत्ति के होने के कारण व्यय की अधिकता रहेगी. मित्रों से आपको सहयोग मिलेगा. आप कला-संगीत प्रेमी होंगे. दाम्पत्य-जीवन मधुर रहेगा. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा एवं अर्चना करें. अपने दैनिक जीवन में नारंगी रंग का प्रयोग अधिकतम करें. लाल रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का दान भी करें. गाय को नियमित रूप से घी लगा रोटी एवं गुड़ खिलावें. अहिंसा का पालन करें. सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
वी. के. सिंह (Indian politician and former army general)
10 मई, 1950
नमिता (Indian actress)
10 मई, 1982
- मन्त्र : ॐ घृणि सूर्याय नम:
- व्रत : रविवार
- दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 1, 10, 19, 28
- अंक : 2, 4, 7
- मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64
- रंग : नारंगी, सुनहला एवं पीला
- जन्मरत्न : माणिक्य
- उपरत्न : गार्नेट
- जड़ी : बेल की जड़
- दिशा : पूर्व
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।