उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 9 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप शुक्र व मंगल ग्रह से आजीवन प्रभावी रहेेंगे. आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली तथा दृढ़ता व साहस का प्रतीक होगा. आपका जीवन कठिनाइयों से परिपूर्ण रहेगा. आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा. आप में सूक्ष्मदर्शिता का विशेष गुण होगा. जोखिम भरे कार्यों को करना आप अधिक पसन्द करेंगे. आपके साथ जो भी घटना घटित होगी वह आकस्मिक रूप से होगी. चाहे अनुकूल हो या प्रतिकूल. आप समस्याओं के दौर से गुजर कर ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे. आप अनुशासन प्रिय होंगे. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा. आप स्पष्टवादी व्यक्ति होंगे. कला-संगीत तथा रचनात्मक कृत्यों में आप अधिक रूचि लेंगे. अत्यधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी रहेगी. जीवन में अनुकूलता के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की अर्चना नियमित रूप से करें. लाल रंग का प्रयोग अधिकतम करें. मंगलवार का व्रत रखें. सदाचार का पालन करें. मान-मर्यादा का ख्याल रखें. लाल रंग से सम्बन्धित वस्तुओं का इस्तेमाल करें. शुद्ध शाकाहारी जीवन व्यतीत करें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
साईं पल्लवी (Indian actress)
09 मई, 1992
महाराणा प्रताप (Hindu Rajput ruler of Mewar)
09 मई, 1540
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
- जड़ी : अनन्त मूल की जड़
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।