उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 9 फरवरी है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह मंगल है. इस माह का अधिपति ग्रह शनि है. आपके ऊपर शनि एवं मंगल ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. आपका जीवन उलझनों व उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. आपका व्यक्तित्व प्रतिभाशाली तथा दृढ़ता व साहस का प्रतीक होगा. दूसरों को प्रभावित करने की आप में अद्भुत क्षमता होगी. मार्ग-निर्देशन के क्षेत्र में आप अग्रणी रहेंगे. जन कल्याण की ओर आपका रुझान रहेगा. आप अपनी प्रतिभा से इच्छित सफलता प्राप्त करने में समर्थ रहेंगे. धर्म के प्रति आस्था रखते हैं लेकिन आप रूढि़वादी नहीं होंगे. जोखिम भरे कार्यों को करना अधिक पसन्त करेंगे. आप परेशानी को सहलेंगे लेकिन किसी के समक्ष हाथ फैलाना आपके असहनीय कार्य होगा. आपके विचारों में उग्रता का समावेश रहेगा. विपरीत परिस्थितियों में भी अविचलित रहेंगे. गर्म मिजाज होगा. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने आराध्य देव की आराधना करें. तन-मन-कर्म-वचन से शुचिता का धर्म अपनावें. अपने दैनिक जीवन में लाल रंग का प्रयोग अधिकतम करें. मंगलवार के दिन गुड़ या मिठाई ग्रहण एवं दान करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें. समाज सेवा निष्काम भाव से करें. सुख-सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
राहुल रॉय (Indian actor)
09 फ़रवरी, 1968
उदिता गोस्वामी (Indian actress)
09 फ़रवरी, 1984
- मन्त्र : ॐ अं अंगारकाय नम:
- व्रत : मंगलवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 9, 18, 27
- अंक : 1, 3, 6
- मास : फरवरी, जून एवं नवम्बर
- वर्ष : 9, 18, 27, 36, 45, 54, 63, 72
- रंग : लाल एवं नारंगी
- जन्मरत्न : मूंगा
- उपरत्न : लाल अकीक
- जड़ी : अनन्त मूल की जड़
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—15 मार्च से 14 अप्रैल, 31 अक्टूबर से 14 नवम्बर
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।