उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 6 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह शुक्र है. इस माह का अधिपति ग्रह शुक्र है. आप आजीवन शुक्र ग्रह से प्रभावी रहेंंगे. आपका व्यक्तित्व आकर्षक होगा. आपके कार्यों में अनिश्चिंतता का समावेश रहेगा. आपका मुख्य उद्देश्य सुख शान्ति का जीवन व्यतीत करना होगा. निर्देशन के क्षेत्र में आप सर्वोपरि रहेंगे. आपके जीवन में जो भी घटना घटित होगी वह आकस्मिक रूप से होगी. आप किसी की चापलूसी या झूठी प्रशंसा करना पसन्द नहीं करेंगे. दूसरों की प्रगति देख कर आप उससे भी आगे बढऩे की कोशिश करेंगे. कला संगीत में भी आपकी अभिरूचि रहेगी. दाम्पत्य जीवन सामान्य रहेगा. आप कुछ स्वार्थी भी होंगे. आप में ईष्र्या की भावना भी रहेगी. आप भावुकता से ओत-प्रोत होंगे. आपके विचार एवं उद्देश्य अस्थिर होंगे. जीवन में अनुकूलता हेतु अपने इष्ट देवी देवता की अर्चना करें. तन-मन-कर्म-वचन से पवित्र रहें. अपने दैनिक जीवन में सफेद रंग का प्रयोग अधिकतम करें. सिक्के की अंगूठी दायें हाथ की अनामिका में शुक्रवार के दिन प्रदोषकाल में पहने. मांसाहार एवं नशीले पदार्थों का सेवन से बचें. सदाचार का पालन करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लें. आरोग्य व सौभाग्य के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
गगन नारंग (Indian sport shooter)
06 मई, 1983
असावरी जोशी (Indian actress)
06 मई, 1965
- मन्त्र : ॐ शुं शुक्राय नम:
- व्रत : शुक्रवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 6, 15, 24
- अंक : 4, 5, 8
- मास : फरवरी, अप्रैल एवं नवम्बर
- वर्ष : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 60, 69
- रंग : हल्का नीला एवं सफेद
- जन्मरत्न : हीरा
- उपरत्न : सफेद पुखराज
- जड़ी : अरण्ड की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—20 अप्रैल से 21 मई, 23 सित. से 20 अक्टू.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।