उदित वाणी, जमशेदपुर : आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 4 मई है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का स्वामी ग्रह राहु है. इस माह का प्रतिनिधि ग्रह शुक्र है. आप शुक्र एवं राहु ग्रह के सम्मिलित प्रभाव से युक्त होंगे. व्यवधान आपके जीवन का प्रमुख अंग होगा. आपका जीवन उथल-पुथल से परिपूर्ण रहेगा. आप प्रगति हेतु सदैव प्रयत्नशील रहेंगे लेकिन अपने परिश्रम से ही सफलता प्राप्त कर सकेंगे. आप क्रोधी स्वभाव के होंगे. आप यथार्थवादी होते हुए भी कल्पनालोक में खोये रहेंगे. मनोरंजन व मौजमस्ती के निमित्त आप अधिक व्यय करेंगे. जनकल्याण के कार्यों में आप अधिक रूचि लेंगे. आपका दाम्पत्य जीवन मधुर रहेगा. आप न तो दूसरों के कार्य में बाधा डालेंगे और न ही स्वयं चाहेंगे कि कोई आपके कार्य में व्यवधान उत्पन्न करें. आपका जनसम्पर्क सीमित रहेगा जिससे अकेलेपन की अनुभूति होगी. आपके जीवन में स्वतंत्र निर्णयक्षमता का अभाव रहेगा. सौभाग्य में अभिवृद्धि के लिए अपने इष्ट देवी-देवता की पूजा अर्चना बराबर करें जो कि लाभार्जन में सहायक रहेगा. अपने दैनिक जीवन में नीले रंग का प्रयोग अधिकतम करें. काले रंग की वस्तुओं का दान करें. अपनी परम्परा के अनुसार धर्म का पालन अवश्य करें. अपने हित के लिए असत्य बात का सहारा न लेवें. सुख-समृद्धि व सफलता के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
त्रिशा (Indian actress)
04 मई, 1983
टीनू आनंद (Indian actor)
04 मई, 1953
- मन्त्र : ॐ रां राहुवें नम:
- व्रत : शनिवार
- दिन : सोमवार, मंगलवार एवं शुक्रवार
- दिनांक : 4, 13, 22, 31
- अंक : 1, 2, 7
- मास : फरवरी, जून एवं अगस्त
- वर्ष : 4, 13, 22, 31, 40, 49, 58, 67
- रंग : काला, भूरा एवं स्लेटी
- जन्मरत्न : गोमेद
- उपरत्न : काला अकीक
- जड़ी : सफेद चंदन की जड़
- दिशा : आग्नेय
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—21 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।