उदित वाणी, जमशेदपुर: आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ. आपका जन्मतिथि 1 मार्च है. अंक ज्योतिष के अनुसार आपकी जन्मतिथि का अधिष्ठाता ग्रह सूर्य है. इस माह का अधिपति ग्रह वृहस्पति है. आपके ऊपर वृहस्पति एवं सूर्य ग्रह का सम्मिलित प्रभाव आजीवन रहेगा. आप दूरदर्शी एवं दृढ़ निश्चयी व्यक्ति होंगे. आप साधारण व सुरूचिपूर्ण जीवन व्यतीत करना चाहेंगे. अत्यधिक उतावलापन आपकी प्रमुख कमजोरी होगा. आप धन सम्पत्ति के मामले में निष्पक्ष रहेंगे. परोपकार की भावना आपमें अधिक रहेगी. आपका जनसम्पर्क उच्च स्तर का रहेगा. आपके निर्णय के दृढ़ता एवं आत्मविश्वास का समावेश रहेगा. आपकी वाक्पटुता सफलता में सहायक होगी. मित्रों एवं अधीनस्थों से आपको सहयोग मिलेगा. आपकी स्मरण शक्ति श्रेष्ठ रहेगी. आप अपने जीवन में अनुशासन को विशेष महत्व देंगे. किसी भी अपरिचित को अपना मित्र बना लेने में सक्षम होंगे. परिवारिक जीवन सामान्य रहेगा. जीवन में अनुकूलता हेतु इष्ट देवी-देवता की पूजा-अर्चना करें. अपनी आय का कुछ निश्चित प्रतिशत धन असहायो की मदद में लगावें. अपने दैनिक जीवन में सुनहरा रंग का प्रयोग अधिकतम करें. लाल व में गेहूँ, गुड़, लाल फूल, ताँबे का टुकड़ा दक्षिणा सहित रविवार को दान देवें. सदाचार का पालन सदैव करें. सुख-समृद्धि के लिए रत्न या उपरत्न तथा यन्त्र विधि-विधानपूर्वक धारण करें.
नीतीश कुमार (Indian politician)
01 मार्च, 1951
मैरी कॉम (Indian boxer)
01 मार्च, 1983
- मन्त्र : ॐ घृणि: सूर्याय नम:
- व्रत : रविवार
- दिन : रविवार, बुधवार एवं गुरुवार
- दिनांक : 1, 10, 19, 28
- अंक : 2, 4, 7
- मास : जनवरी, जुलाई एवं दिसम्बर
- वर्ष : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73
- रंग : पीला, सुनहरा एवं नारंगी
- जन्मरत्न : माणिक्य
- उपरत्न : गार्नेट
- जड़ी : बेल की जड़
- दिशा : पूर्व
वर्ष का महत्वपूर्ण समय—22 मार्च से 28 अप्रैल, 10 जुलाई से 20 अगस्त
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।