उदित वाणी, जमशेदपुर: झारखंड विकलांग मंच द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के स्वामी विवेकानंद सभागार में एक भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य समाज में समरसता और दिव्यांगजन समुदाय के बीच एकता को बढ़ावा देना था.
समारोह का उद्देश्य और भागीदारी
होली के उल्लास और सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में दिव्यांगजन, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रशासनिक अधिकारी और आम नागरिक भी शामिल हुए. कार्यक्रम में रंग-गुलाल के साथ-साथ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, गीत-संगीत और हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिससे माहौल उत्साहपूर्ण बना रहा.
दिव्यांगजनों के अधिकार और सशक्तिकरण की बात
झारखंड विकलांग मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने दिव्यांगजनों के अधिकारों, उनकी उपलब्धियों और समाज में उनकी भागीदारी पर विचार साझा किए. उन्होंने दिव्यांगजन सशक्तिकरण और समावेशिता पर जोर दिया और सरकार से अतिरिक्त सुविधाएँ प्रदान करने की अपील की.
समाजिक समरसता और मुख्यधारा में समावेश
जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज के प्रोफेसर अशोक कुमार रामानी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के साथ-साथ समाज में उनकी भागीदारी को मजबूत करते हैं. ग्रेजुएट कॉलेज जमशेदपुर के प्रोफेसर डॉक्टर विशेश्वर यादव ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांगजनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना और उनकी आवाज को सशक्त बनाना है.
दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और मिठाइयाँ बाँटकर होली की शुभकामनाएँ दीं. आयोजकों ने इस अवसर पर आशा व्यक्त की कि यह आयोजन सामाजिक समरसता को और अधिक प्रगाढ़ करेगा और दिव्यांगजन सशक्तिकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।