उदित वाणी जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की शाम 5 बजे से नवनिर्मित 8 वाटर वेडिंग मशीन को यात्रियों के लिये चालू कर दिया जायेगा. इससे मात्र 3 रुपये में ही रेल यात्रियों को आधा लीटर पानी मिलेगा. इसी तरह से 5 रुपये में एक लीटर पानी. 8 रुपये में दो लीटर पानी और 20 रुपये में 5 लीटर पानी रेल यात्रियों को मिलेगा. यह सुविधा रेल यात्रियों को एक साल के बाद मिलनेवाली है. इसके पहले भी इसकी सुविधा रेल यात्रियों को मिलती थी, लेकिन विवाद के कारण सुविधा से रेल यात्री वंचित थे. पहले इसका उद्घाटन रेल डीआरएम करने वाले थे, लेकिन डीआरएम के नहीं आने के कारण अब दूसरे रेल अधिकारी इसका उद्घाटन शाम 5 बजे करेंगे. इसकी सभी तैयारियां पूरी की जा रही है. बदलते समय के हिसाब से रेलवे की ओर से वाटर वेडिंग मशीन से पानी लेने पर ऑनलाइन पेमेंट करने की भी सुविधा रेल यात्रियों को दे दी गयी है. यह सुविधा इस कारण से दी जा रही है कि सभी रेल यात्रियों को खुदरा पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. कैश देकर भी पानी की सुविधा रेल यात्री ले सकते हैं.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।