उदित वाणी, जमशेदपुर: हज 2025 के अवसर पर अंजुमन-ए-इस्लामिया, जुगसलाई की ओर से हज पर जाने वाले हाजियों के सम्मान में एक भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया. इस अवसर पर स्थानीय उलेमा-ए-कराम और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का आयोजन अब्बास अंसारी और मोहम्मद तनवीर उर्फ राजू की अगुवाई में किया गया. हाजियों का पारंपरिक रूप से पगड़ीपोशी कर और फूल मालाओं से स्वागत किया गया. इस दौरान सभी हाजियों को नेक दुआओं के साथ रवाना किया गया.
हज की शिक्षाओं और नियमों से अवगत कराए गए हाजी
समारोह में उलेमा-ए-कराम ने हाजियों को हज यात्रा से जुड़े नियम-कानून और धार्मिक अनुष्ठानों की विस्तृत जानकारी दी. हाजियों ने पूरे मनोयोग से इन बातों को सुना और हज के दौरान उनका पालन करने की बात स्वीकार की.
समारोह में शामिल रहे कई प्रमुख लोग
इस आयोजन में क़ाज़ी मुस्ताक अहमद, मोतीलाल हबीबी, करी कलीम, मौलाना केसर, मौलाना कमाल, मौलाना सलाउद्दीन जैसे विद्वानों ने शिरकत की. इनके अतिरिक्त सूबेद आलम, मोहम्मद इरशाद, हैदर अब्बास अंसारी, मोहम्मद तनवीर (राजू), फखरुद्दीन रियाज आदि की भी सक्रिय उपस्थिति रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।