उदित वाणी, चांडिल: चाकुलिया गांव के पास एनएच-33 से दलमा की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर बुधवार शाम एक हाइवा में अचानक आग लग गई. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
चलती हाइवा में अचानक लगी आग
करीब शाम 6 बजे मिट्टी लदा हाइवा (ओडी 09 भी 1203) अचानक आग की चपेट में आ गया. जैसे ही लोगों ने धुआं उठता देखा, ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने की कोशिश करने लगे. लेकिन आग तेजी से फैलती गई और कुछ ही देर में हाइवा को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया.
दमकल की कड़ी मशक्कत के बाद बुझी आग
ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दमकल विभाग को बुलाया गया. दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक हाइवा का आगे का हिस्सा (इंजन वाला भाग) पूरी तरह जलकर खाक हो चुका था.
बड़ा हादसा टला, कोई हताहत नहीं
चांडिल थाना प्रभारी ने बताया कि इस घटना में किसी भी प्रकार की जानमाल की क्षति नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार, दुर्घटनाग्रस्त हाइवा कांदरबेड़ा-दौमुहानी फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के लिए काटजोड़ से मिट्टी लेकर शहरबेड़ा की ओर जा रहा था.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।