उदित वाणी, जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में यातायात और सड़क सुरक्षा से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, ADM लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, SDM धालभूम शताब्दी मजूमदार, Rural SP ऋषभ गर्ग, City SP कुमार शिवाशीष, DTO धनंजय, उप नगर आयुक्त JNAC कृष्ण कुमार, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण दीपक सहाय, DSP भोला प्रसाद, DSP Traffic सूरज हेंब्रम, Young Indians के प्रतिनिधि, Tata Steel व Jusco के प्रतिनिधि, बस एसोसिएशन एवं ऑटो एसोसिएशन के प्रतिनिधि समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और सड़क सुरक्षा के उपायों पर चर्चा करना था.
नेशनल हाईवे पर अवैध पार्किंग और सुरक्षा उपाय
बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा करते हुए यह सामने आया कि नेशनल हाईवे के किनारे अवैध पार्किंग, गलत साइड में Driving और Overspeed मुख्य कारण हैं. वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा किए गए एक सर्वे में 9 प्रमुख स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं. उन्होंने अवैध पार्किंग के खिलाफ ठोस कदम उठाने का सुझाव दिया और बैरियर तथा ब्लिंकर्स लगाने की आवश्यकता पर जोर दिया. जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने इन सुझावों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता अभियान चलाने की दिशा में Young Indians के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने निजी स्कूलों में चलाए जा रहे जागरूकता अभियानों की समीक्षा की और इन्हें और अधिक प्रभावी, रोचक और ज्ञानवर्धक बनाने की सलाह दी, ताकि छात्रों और वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा सके.
जेमको क्षेत्र में पार्किंग समस्या और सुधार के उपाय
जमशेदपुर के जेमको क्षेत्र में भारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थल की पहचान करने का निर्देश भी दिया गया. साथ ही, शहर के विभिन्न हिस्सों में सड़कों पर वाहनों की अवैध पार्किंग को रोकने के लिए ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराने की बात कही गई.
साक्ची गोलचक्कर में ऑटो चालकों पर कार्रवाई
साक्ची गोलचक्कर में ऑटो चालकों द्वारा पार्किंग नियमों का उल्लंघन किए जाने पर भी चर्चा की गई. अधिकारियों ने ऑटो चालकों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही ऑटो खड़ा करने और सवारी बैठाने के निर्देश दिए. इसके अलावा, बिना लाइसेंस और नाबालिगों द्वारा ऑटो चलाने पर भी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया.
ISBT के लिए अस्थाई शेड और शौचालय निर्माण
बैठक में मानगो बस स्टैंड के जर्जर बसों को हटाने और अंतर्राज्यीय बसों के लिए ISBT के अस्थाई शेड निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई. अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम और मानगो नगर निगम को शेड और शौचालय के निर्माण के लिए दिशा-निर्देश दिए गए, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें.
सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि और कड़ी कार्रवाई
फरवरी महीने में 33 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 25 लोगों की मृत्यु और 20 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. इन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात की गई. बिना हेलमेट, ओवरस्पीड, ओवरलोडिंग, और सीट बेल्ट ना पहनने जैसे उल्लंघनों पर सख्त जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।