उदित वाणी, जमशेदपुर: समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने आम लोगों की शिकायतें और समस्याएं गंभीरता से सुनीं. फरियादियों ने व्यक्तिगत और सार्वजनिक मुद्दों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किए जिन्हें उपायुक्त ने सहानुभूति के साथ सुना और जांचोपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया.
कई आवेदनों का मौके पर निपटारा, शेष को विभागों को भेजा गया
जनता दरबार के दौरान कई समस्याओं का समाधान तत्काल किया गया. अन्य आवेदनों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर समयबद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी आवेदन तय समय-सीमा में निष्पादित किए जाएं.
दुकान आवंटन, बिजली, फीस और नौकरी की गुहार
जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों ने विभिन्न प्रकार की समस्याएं उठाईं. इनमें दुकान आवंटन, स्कूल फीस में असामान्य वृद्धि, चौकीदार नियुक्ति की दूसरी सूची जारी करने की मांग, बिजली आपूर्ति में दिक्कत, भूमि विवाद, पारिवारिक झगड़े, नौकरी के आवेदन, अपना बाजार में नियुक्ति और कॉन्वॉय चालकों से संबंधित समस्याएं शामिल थीं.
समन्वय से करें कार्य, लोगों को न हो बार-बार कार्यालयों के चक्कर
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने जिले के सभी बीडीओ, सीओ और विभागीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों पर आपसी समन्वय के साथ शीघ्र एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि आम जनता को बेवजह सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।