एक दिन में आउट हुए 18 बल्लेबाज
उदित वाणी, जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्तिथ कीनन स्टेडियम में 10 जनवरी से 13 जनवरी के बीच झारखंड और छत्तीसगढ़ के बीच रणजी ट्रॉफी का मैच खेला जाएगा। 10 जनवरी को छत्तीसगढ़ ने टॉस जीतकर चेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। झारखंड ने अपने पहले पारी में 32.1 ओवरों में 10 विकेट खोकर केवल 103 रन ही बना पाई। झारखंड के पारी में सर्वाधिक 19 रन जो कुमार सूरज ने बनाया।
कैप्टन विराट सिंह ने 8, सौरभ तिवारी ने 13 रन, अनुकूल रॉय ने 13 रन, कुमार कुशाग्र ने 9 रन बनाए। छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन दिखाते हुए पंकज राव ने 11 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट हासिल किया वोही रवि किरण ने 13.1 ओवरों में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। छत्तीसगढ़ के बल्लेबाजों का भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा। छत्तीसगढ़ ने अपने पहले पारी में 8 विकेट खोकर 95 रन ही बना पाई। छत्तीसगढ़ की और से अविनाश सिंह ने 46 रन, वासुदेव बारेठ 4 रन नाबाद पारी खेल रहे है।
झारखंड की ओर से आशीष कुमार और विकास सिंह ने 3-3 विकेट चटकाए वोही शाहबाज नदीम ने 2 विकेट लिया है। अभी भी बरत लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम 8 रन पीछे है।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।