उदित वाणी, जमशेदपुर: टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन ने 3 मार्च को महान उद्योगपति जमशेदजी टाटा के जन्मदिवस के अवसर पर टेल्को लेबर ब्यूरो स्थित यूनियन परिसर में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस शिविर में कुल 2906 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ. यह आयोजन टाटा साहब की स्मृति को श्रद्धांजलि अर्पित करने और रक्त की आवश्यकता वाले जरूरतमंदों की मदद के लिए किया गया था.
शिविर में शामिल लोग और व्यवस्था
इस रक्तदान शिविर में टाटा मोटर्स के कर्मियों के अलावा आसपास की कंपनियों के कर्मचारियों और शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया. शिविर के आयोजन में टाटा मोटर्स के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने पूरी निगरानी रखी. साथ ही, उन्होंने सभी आगंतुकों का फूलों के गुलदस्ते और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया. इस दौरान राजनीतिक दलों के नेता, समाजसेवी, और प्रबंधन के वरिष्ठ पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
समारोह का योगदान
जमशेदपुर ब्लड बैंक के कर्मचारियों, ब्लड कोआर्डिनेटर्स, वोलंटियर्स और यूनियन के सदस्यों ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. सभी आगंतुकों ने टाटा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. रक्तदाताओं के सुविधा के लिए शिविर में छह रजिस्ट्रेशन काउंटर और 45 बेड की व्यवस्था की गई थी.
सभी का आभार
यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महामंत्री आरके सिंह ने रक्तदान शिविर को सफल बनाने में सहयोग करने वाले सभी रक्तदाताओं, ब्लड बैंक और वोलंटियर्स का आभार व्यक्त किया. अध्यक्ष गुरमीत सिंह ने कहा कि यह आयोजन टाटा साहब और रक्त के जरूरतमंद लोगों के प्रति समर्पित था. उन्होंने इस आयोजन में सहयोग करने वाले सभी को विशेष धन्यवाद दिया. महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि इस शिविर में जुटी भारी भीड़ यह दर्शाती है कि लोग टाटा साहब को कितना सम्मान देते हैं. उन्होंने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और आगे भी यूनियन के कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की.
शतक रक्तदाताओं का सम्मान
रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तदान करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. इनमें अनुपम घोष (105 बार), आनंद प्रसाद (111 बार), कमल घोष (84 बार), प्रवीण कुमार (82 बार) और रुपेश कुमार (44 बार) प्रमुख थे. इन रक्तदाताओं को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया.
आयोजन में उपस्थित प्रमुख लोग
रक्तदान शिविर में प्रबंधन की ओर से ईडी ग्रिश वाग, वीपी विशाल बादशाह, प्लांट हेड सुनील तिवारी, एचआर हेड प्रवीण कुमार, आईआर हेड सौमिक राय, प्रशासनिक हेड विवेकानंद सिंह समेत कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. राजनीतिक नेताओं में रविन्द्र सिंह, रामश्रय प्रसाद, दिनेश कुमार, विकास सिंह, राकेश्वर पांडेय, विधुत वरण महतो, अमर बाउरी, शैलेंद्र सिंह, महावीर मुर्मू, केशव महतो, कमलेश, विजय यादव, अजय सिंह, और अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।