उदित वाणी, गम्हरिया: गम्हरिया स्थित जेवियर स्कूल में कक्षा बारहवीं (सत्र 2023-2025) के छात्र-छात्राओं के लिए ‘ग्रेजुएशन नाइट’ का भव्य आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ विभिन्न पुरस्कार वितरित किए गए.
विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम में XITE कॉलेज के प्राचार्य फादर फ्रांसिस एस.जे, फादर मुक्ति, फादर जेरी और लोयोला स्कूल के रेक्टर फादर के.एम जोसेफ विशेष रूप से उपस्थित रहे. विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर सेबेस्टियन एस.जे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे जहां भी जाएं, अपने कर्म और आचरण से एक अलग पहचान बनाएं, जिससे लोग उन्हें सदैव याद रखें. उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे विद्यालय और माता-पिता का नाम रोशन करें.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण
विद्यालय के छात्रों ने इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया. समारोह के दौरान निश्चित राज को कला संकाय में, क्रिस्टा सिंह सरदार को वाणिज्य संकाय में और रिद्धिमा चटर्जी को विज्ञान संकाय में सर्वश्रेष्ठ छात्र का सम्मान दिया गया.
इसके अलावा,
सामाजिक कार्यों में योगदान के लिए – सुमित दास
सबसे प्रसन्नचित्त छात्र (चीयरफुल स्टूडेंट) के लिए – आयुष शेखर मिश्रा
अचीवमेंट अवार्ड के लिए – पिया दास
इस वर्ष के ‘जेवियरियन’ पुरस्कार के लिए – निश्चित राज को सम्मानित किया गया.
शिक्षकों का सराहनीय योगदान
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्य सिस्टर निवेदिता, सिस्टर सविता, ब्रदर अमलराज, शिक्षिका आनंदिता महतो, फरहीन अख्तर, सरोज रंजन और परमजीत कौर समेत अन्य शिक्षकों की अहम भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।