उदितवाणी,जमशेदपुर: जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित सेंट मैरी इंग्लिश हाई स्कूल में शनिवार को ग्रेजुएशन नाइट का आयोजन किया गया. इसमें इस वर्ष 12वीं कक्षा छात्र-छात्राओं को विदाई दी गई.
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में परमाणु ऊर्जा विभाग के साइंटिफिक इंजीनियर एचडी श्रीवास्तव उपस्थित थे. उन्होंने दीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि न्यूक्लियर एनर्जी का अधिक से अधिक उपयोग हो सके इस दिशा में छात्र छात्राओं को अध्ययन तथा रिसर्च की ओर आगे बढ़ने की आवश्यकता है.
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में विकर जनरल फादर एल्विन, जमशेदपुर अंचलाधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, एक्सआईटीइ गम्हरिया के प्राचार्य फादर फ्रांसिस एवं बिष्टुपुर सेंट मैरी चर्च के पेरिस प्रिस्ट फादर एडवर्ड सलदान्हा उपस्थित थे.
स्कूल के प्राचार्य फादर वर्णन डिसूजा ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में 12वीं कक्षा के 284 छात्र छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए. समारोह में स्कूल के शिक्षक अशोक कुमार समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की सराहनीय भूमिका रही.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।