उदित वाणी, जमशेदपुर: गोविंदपुर में जल संकट का समाधान अब हो गया है. जलापूर्ति योजना की सेवा फिर से बहाल कर दी गई है. ठेकेदार एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज को बकाया भुगतान के लिए आवश्यक आश्वासन मिलने के बाद जलापूर्ति पुनः शुरू हुई. इस राहत के कारण क्षेत्र के हजारों निवासियों ने राहत की सांस ली है.
भाजपा नेता ने व्यक्त किया आभार
भा.ज.पा. नेता अंकित आनंद ने इस मुद्दे पर त्वरित कार्रवाई के लिए जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद और अन्य विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, “मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए समाधान की दिशा में ठोस पहल करने के लिए सभी अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद. इसके साथ ही, कठिन परिस्थितियों में लंबे समय तक सरकारी योजना का संचालन करने के लिए जेमिनी इंटरप्राइजेज के संचालक का भी आभार.”
राज्य सरकार से भविष्य के लिए अपील
अंकित आनंद ने राज्य सरकार और पेयजल विभाग से अपील की कि ऐसी विसंगतियों को दूर किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े.
जलापूर्ति रोकने से प्रभावित हुई 60,000 आबादी
बताया जाता है कि ठेकेदार एजेंसी ने 16 दिसंबर से बकाया भुगतान न मिलने के कारण जलापूर्ति रोक दी थी, जिससे लगभग 60,000 की आबादी प्रभावित हो गई थी. हालांकि, प्रशासनिक हस्तक्षेप और त्वरित समाधान के बाद अब जलापूर्ति बहाल कर दी गई है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।