उदित वाणी, रांची: राज्यपाल रमेश बैस ने राज्य विधानसभा द्वारा पारित झारखंड राज्य कृषि उपज और पशुधन विपणन [संवर्धन और सुविधा] विधेयक 2022 को भी लौटा दिए. उन्होंने इस विधयेक को भी हिन्दी व अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता होने के कारण लौटाया है तथा राज्य सरकार को विधेयक के हिन्दी व अंग्रेजी संस्करण में पाई गई विसंगतियों को सुधारकर विधेयक पुनः मुद्रण के पश्चात विधानसभा से पारित कराने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के कहा कि इसके पश्चात फिर से उनकी सहमति प्राप्त करने के लिए भेजा जाय. ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी राज्यपाल द्वारा कई विधेयकों को हिन्दी व अंग्रेजी संस्करण में भिन्नता होने की वजह से राज्य सरकार को वापस किया गया है. वहीं गौरतलब है कि इस विधेयक में मंडी शुल्क दो प्रतिशत लागू करने के प्रावधान को लेकर राज्यभर के व्यवसायी आन्दोलित हैं और व्यवसायियों ने खाद्यान्न का आवक रोक दिया गया है. जबकि अब बगैर स्वीकृति दिए राज्यपाल द्वारा विधेयक को लौटा दिए जाने के बाद व्यवसायियों द्वारा अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया जा सकता है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।