उदित वाणी जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना छेत्र में पिछले साल 7 दिसंबर 2021 में सूरज हत्याकांड मामला में अब गरमाने लगा है. इसका असर शुक्रवार को भी दिखा. सूरज हत्याकांड में राज्यपाल रमेश बैस ने शुक्रवार को एसएसपी प्रभात कुमार को जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही राज्यपाल ने आइओ और थानेदार को भी इस मामले से हटाने का निर्देश दिया है. यह तब हो सका जब सूरज के पिता विजय सिंह शुक्रवार को जमशेदपुर आगमन पर राज्यपाल से मिले. विजय सिंह ने अपना दुखड़ा रोया. कहा कि घटना के एक साल बीत गये हैं, लेकिन पुलिस अभी तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल नहीं भेज सकी है. आइओ और थानेदार से मिलने पर वे सीधे मुंह बात तक नहीं करते हैं. पिछले 10 माह से वे पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों का चक्कर लगा रहे हैं. बागबेड़ा के हरहरगुट्टू के रहने वाले भाजयुमो के जिला महामंत्री सूरज कुमार पर 7 दिसंबर 2021 को चापड़ से हमला किया गया था. इलाज के क्रम में ही सूरज की मौत 9 दिसंबर को टीएमएच में हो गयी थी. मौत के बाद पूर्व सीएम रघुवर दास भी घर पर पहुंचे थे और परिवार के लोगों का हौसला बंधा था. विजय का कहना है कि घटना के बाद पुलिस ने सोनू सिंह, गोलु शर्मा और अंकुर भगत को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन घटना का मुख्य साजिशकर्ता छुट्टा अभी भी खुले आम घूम रहा है. पुलिस मामले की ना तो सही तरीके से जांच कर रही है और ना ही अबतक मामले में मुख्य गवाहों का बयान भी लिया गया है.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।