उदित वाणी, पटमदा : आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को पटमदा लावा पंचायत मंडप में संपन्न हुआ। इस मौके पर जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी, जिला कल्याण पदाधिकारी राजेश कुमार पांडेय, बीडीओ चंचला कुमारी, सीओ चंद्रशेखर तिवारी, सीडीपीओ नीतू कुमारी, पटमदा थाना प्रभारी रंजीत कुमार सिंह, बीएचओ डॉ अंबुज कुमार, ग्राम प्रधान बृंदावन दास, मुखिया कानुराम बेसरा, पंसस नवधन हांसदा, जेएसएलपीएस की ब्लॉक कॉर्डिनेटर अमिता राहिल टुट्टी विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, सुभाष कर्मकार, अश्विनी महतो, अश्विनी दास, तपन कुमार महतो बाबू, जितुलाल मुर्मू, सिजेन हेम्ब्रम, बगला किंकर मिश्रा आदि मौजूद थे।
इस दौरान विधायक ने कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया। विधायक ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस भ्रष्टाचार के आरोप में भाजपा के लोग हल्ला बोल कर रहे हैं उसे तो सुप्रीम कोर्ट ने निरस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है।
कोरोना काल में 2 साल के अंदर पूरे देश में कोई विकास का काम नहीं हुआ बल्कि राज्य सरकार ने 16 लाख प्रवासी मजदूरों की सुरक्षित घर वापसी समेत सवा तीन करोड़ जनता को महामारी से बचाने में महत्वपूर्ण काम किया। कोरोना के दो सालों के बाद एक साल में सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है। भाजपा ने 17 साल शासन करके यहां के लोगों को विस्थापित किया।
पारा शिक्षकों पर लाठीचार्ज और गोली चलाने का काम किया था। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं पर लाठी चार्ज किया। हेमंत सोरेन सरकार ने सभी को सम्मान देने का काम किया। उन्होंने कहा कि अगले दो सालों में हेमंत सरकार ऐसा लकीर खींचेगी कि उससे बड़ी लकीर कभी नहीं खींच पायेगी भाजपा। विधायक ने कहा कि हेमंत सोरेन द्वारा 2013-14 में लागू की गई पेंशन योजना को पिछली सरकार ने बंद कर दिया था।
1 रुपया में जमीन रजिस्ट्री की योजना अमीरों के लिए लायी थी रघुवर सरकार ने। जबकि उनकी सरकार ने किसान-मजदूर गरीबों के लिए पेंशन योजना को फिर से शुरू की। कहा कि 17 सालों में भाजपा ने लूट-खसोट किया लेकिन न तो इनके घरों में ईडी जाती है और न ही सीबीआई। इको सेंसेटिव जोन बनाकर लोगों का रोजगार छीना।
महंगाई पर बोलते हुए कहा कि आमलोग गैस सिलेंडर नहीं भरवा पा रहे हैं। उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को राज्य के सुदूर गांवों में बसे अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया।
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।