उदित वाणी, जमशेदपुर: मिसेज केएमपीएम वोकेशनल कॉलेज में शुक्रवार को गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. जेईएम फाउंडेशन की मैनेजिंग ट्रस्टी रुचि नरेंद्र, जेईएम फाउंडेशन के प्रशासक एएफ मदन, केयू सिंडिकेट सदस्य राजेश शुक्ला.
डॉ उषा शुक्ला, केयू आईक्यूएसी समन्वयक डॉ आरके कर्ण, विद्या बत्तीवाला (प्रोजेक्ट एक्सिक्यूटिव टीक्यूएम), डॉ मीता जाखनवाल, डॉ. रीता कुमारी और माला मांध्यान बैठक में शामिल हुए. प्रिंसिपल डॉ. मीता जाखनवाल ने बताया कि कॉलेज में इसी सत्र से नई शिक्षा नीति 2020 लागू की गई है. उन्होंने कॉलेज के विद्यार्थियों के प्लेसमेंट के बारे में जानकारी दी.
बताया कि कई बड़ी कंपनियां, जैसे विप्रो, इंफोसिस, आई-30, कॉग्निजेंट, कैपजैमिनी, टीसीएस कॉलेज में प्लेसमेंट के लिए आती हैं.
उन्होंने कॉलेज की सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों की भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि हमने इस वर्ष एनआईएफ रैंकिंग के लिए भी आवेदन किया है. डॉ. कर्ण ने एनजीओ के साथ डेटा साइंस, एआईएमएल और सैंडविच प्रोग्राम जैसे सर्टिफिकेशन प्रोग्राम शुरू करने का सुझाव दिया.
डॉ. उषा शुक्ला ने छात्रों के लिए लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट कोर्स शुरू करने का भी सुझाव दिया. सदस्यों ने सभी क्षेत्रों में कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की.
हमेशा खबरों से अपडेट रहने के लिए फॉलो करे….
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।