उदित वाणी, जमशेदपुर: अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के जमशेदपुर जिला अध्यक्ष दिनेश साह गोंड और महिला समिति की अध्यक्ष नीतू कुमारी, अपनी टीम के साथ प्रदेश अध्यक्ष गुरु चरण नायक के बेटे देवाशीष नायक और प्रियंका नायक की शादी में शामिल हुए. इस अवसर पर गोंड समाज के कई प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे, जिनमें मदन साह, ललन साह, मुन्ना प्रसाद, उमेश साह, मनोज प्रसाद, रामबचन ठाकुर, भगवंती मरकाम, अम्बे ठाकुर, शुद्धी कुमारी, सोहन साह सहित अन्य लोग शामिल थे.
शादी से पहले महादेव शाल के मंदिर में दर्शन
शादी में शामिल होने से पहले, अखिल भारतीय गोंड आदिवासी संघ के सभी सदस्य गोइलकेरा स्थित श्री श्री महादेव शाल मंदिर पहुंचे. वहां के पुजारी जी से संपर्क कर उन्होंने पूरे मंदिर का दर्शन किया. गोंड समाज के सदस्य मंदिर में महादेव शाल जी के दर्शन श्रद्धा पूर्वक किए.
पुजारी द्वारा आशीर्वाद और प्रसाद वितरण
पुजारी जी ने मंदिर के दर्शन के बाद सभी श्रद्धालुओं को अपने हाथों से प्रसाद वितरित किया. इसके साथ ही उन्होंने गोंड समाज के सभी सदस्यों को आशीर्वाद दिया और कहा, “जय बड़ादेव”. पुजारी जी ने यह भी कहा कि जो मुरादें लेकर गोंड समाज के लोग आए हैं, वे पूरी हों और जमशेदपुर से गोंड समाज की मुरादें जल्द पूरी हों.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।