उदित वाणी, जमशेदपुर : सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए टाटा स्टील जमशेदपुर रन-ए-थॉन 2022 का 7वां संस्करण रविवार 20 नवम्बर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ. 10 किलोमीटर की दौड़ को टीवी नरेंद्रन, सीईओ और प्रबंध निदेशक, टाटा स्टील, रुचि नरेंद्रन और चाणक्य चौधरी, वाइस प्रेसीडेंट, कॉर्पोरेट सर्विसेज, टाटा स्टील ने झंडी दिखाकर रवाना किया. तीन प्रतियोगिता श्रेणियों 10 किमी, 7 किमी और 5 किमी और नई शुरू की गई गैर-प्रतिस्पर्धी 2किमी फन रन में 4,000 से अधिक लोगों ने दौड़ में भाग लिया. रन-ए-थॉन में 17 राज्यों से भागीदारी देखी गई.
10 किलोमीटर की दौड़ में पहले पांच में झारखंड से एक ही प्रतिभागी : 10 किलोमीटर की दौड़ में पुरुष वर्ग में विजेता दीपक भट्ट (उत्तराखंड) रहे. दूसरे नंबर पर सुनील कुमार (उत्तराखंड), तीसरे नंबर अरशद अली (उत्तर प्रदेश), चौथे नंबर पर मुकेश सिंह (उत्तराखंड) एवं पांचवें नंबर पर अर्जुन टूडू (झारखंड) रहे. वहीं महिला वर्ग में 10 किलोमीटर की दौड़ में अराधना सिंह (उत्तर प्रदेश) प्रथम, प्रिंसी (हरियाणा) द्वितीय, ज्योति (उत्तर प्रदेश) तृतीय, भारतीय नयन (हरियाणा) चतुर्थ एवं संघमित्रा महाता (ओडिशा) पांचवें स्थान पर रहीं.
10 किमी दौड़ (पुरुष)
स्थान पुरस्कार राशि विजेता
पहला 51000 दीपक भट्ट
दूसरा 41000 सुनील कुमार
तीसरा 31000 अरशद अली
चौथा 21000 मुकेश सिंह
पांचवां 11000 अर्जुन टुडू
10 किमी दौड़ (महिला)
पहला 51000 आराधना सिंह
दूसरा 41000 प्रिंसी
तीसरा 31000 ज्योति
चौथा 21000 भारती नैन
पांचवां 11000 संघमित्रा महाता
7 किलोमीटर (पुरूष)
स्थान पुरस्कार राशि विजेता
पहला 25000 शुभम सिंधु
दूसरा 20000 अरविंद
तीसरा 15000 महेंद्रपाल मौर्य
चौथा 10000 लखन सोरेन
पांचवां 7500 विकास राय
7 किलोमीटर (महिला)
पहला 25000 बिनीता गुर्जर
दूसरा 20000 संध्या यादव
तीसरा 15000 संध्या मुर्मु
चौथा 10000 नेहा यादव
पांचवां 7500 जुबैदा खातून
5 किलोमीटर (पुरूष)
स्थान पुरस्कार राशि विजेता
पहला 10000 जसवंत सरोज
दूसरा 8000 रंजन कुमार
तीसरा 7000 शिवेंद्र सिंह
चौथा 6000 राज सुंडी
पांचवां 5000 मोतीलाल महतो
5 किलोमीटर (महिला)
पहला 10000 श्रुति शर्मा
दूसरा 8000 इतिश्री मोहंता
तीसरा 7000 आशा कुमारी
चौथा 6000 ज्योति राजभर
चौथा 5000 पार्वती टुडु
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।