उदित वाणी, जमशेदपुर: आज, 27 फरवरी को मानगो शंकोसाई स्थित जय प्रकाश मध्य/उच्च विद्यालय में क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए “स्वच्छता है जरूरी” नामक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. गीता थिएटर के कलाकारों ने इस नाटक के माध्यम से स्वच्छता के महत्व को दर्शाया और नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास किया.
स्वच्छता का सही अर्थ समझाने की कोशिश
नुक्कड़ नाटक में दिखाया गया कि स्वच्छता का मतलब सिर्फ यह नहीं है कि हमारे सामने से कचरा हटा दिया जाए, बल्कि यही कचरा हमारे आसपास पड़ा रहता है और हमें प्रतिदिन बीमारियों से घेरता है. कलाकारों ने नाटक के माध्यम से यह संदेश दिया कि स्वच्छता हमारे शरीर, हमारे शहर और हमारे आस-पास के पर्यावरण पर महत्वपूर्ण प्रभाव डालती है.
घर-घर स्वच्छता की पहल
नाटक के दौरान कलाकारों ने नागरिकों को प्रेरित किया कि वे कचरा घर में ही गाड़ी में डालें और घर पर हरा और नीला रंग के डस्टबिन रखें. इससे कचरे को रीसाइकिल, रीयूज और रिड्यूज किया जा सकेगा. यह न केवल कचरे की समस्या को हल करने में मदद करेगा, बल्कि हमारे वातावरण को भी स्वच्छ और सुरक्षित बनाएगा.
स्वच्छता की शपथ और सवाल-जवाब सत्र
नुक्कड़ नाटक के बाद, क्यूब आदित्यपुर वेस्ट मैनेजमेंट और मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने नाटक में दिखाए गए जागरूकता दृश्यों पर छात्र-छात्राओं से सवाल किया. जो विद्यार्थी सही जवाब देते, उन्हें सम्मानित किया गया. इस दौरान मानगो नगर निगम के अलावा कपाली, आदित्यपुर और जुगसलाई के विभिन्न चौक-चौराहों पर भी नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और सामूहिक स्वच्छता शपथ ली गई.
कलाकारों ने जोड़ा स्वच्छता का संदेश
नाटक में कलाकारों के रूप में आनंद सरदार, आदर्श यादव, प्रदीप राम, श्रेया छेत्री ने बेहतरीन अभिनय किया. इसके अलावा गीता कुमारी और प्रेम दीक्षित ने नाटक को जीवंत बनाए रखते हुए स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश उपस्थित दर्शकों तक पहुँचाया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।