उदित वाणी, जमशेदपुर: जमशेदपुर विमेंस कॉलेज में इग्नू की ओर से शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. सात जून से शुरू हुए इस कार्यशाला का शनिवार को समापन किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन कोल्हान विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति एवं जमशेदपुर विमेंस कॉलेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. शुक्ला मोहंती ने किया था.
इस कार्यक्रम का संचालन प्रत्येक दिन 4 सत्रों के साथ किया गया. कार्यशाला में साधन सेविका/सेवक के द्वारा प्रशिक्षकों के बीच पठन-पाठन के कई आयाम पर विस्तार से शिक्षण प्रशिक्षण किया गया. शनिवार को कार्यशाला के अंतिम दिन विमेंस कॉलेज के सेमिनार हॉल में सभी बीएड प्रशिक्षकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार साहू उपस्थित थे.
साथ ही शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इग्नू की समन्वयक डॉ त्रिपुरा झा, नेहा मींज, मोनिका, संजय एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार चंद्रवंशी तथा उषा कुमारी ने किया. कार्यक्रम में झारखंड के विभिन्न प्रांत, राजस्थान हरियाणा, ओडिशा, झारखंड, बिहार आदि से आए विद्यार्थियों ने संस्कृति कार्यक्रम से भारतीय संस्कृति की विविधता प्रदर्शित की.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।