उदित वाणी, जमशेदपुर: सामाजिक संस्था युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) द्वारा समेकित जन विकास केंद्र, सुंदरनगर में पांच दिवसीय नेतृत्व विकास शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पोटका प्रखंड की 30 किशोरियों ने भाग लिया. शिविर का आयोजन गर्ल्स फर्स्ट फंड के सहयोग से किया गया.
नेतृत्व कौशल पर प्रशिक्षण
परियोजना समन्वयक चांदमनी ने किशोरियों को इस शिविर के उद्देश्य के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने समझाया कि किशोरियां अपनी नेतृत्व क्षमता को विकसित कर समुदाय, पंचायत और प्रखंड स्तर पर अपनी समस्याओं को पहचानकर समाधान हेतु आवाज उठा सकती हैं. शिविर में नाटक और खेलों के माध्यम से किशोरियों ने नेतृत्व के गुणों को पहचाना और उन्हें बेहतर बनाने का अभ्यास किया.
संचार कौशल और नेतृत्व की भूमिका
प्रभावी संचार के माध्यम से किशोरियों को यह सिखाया गया कि वे अपनी बातों से लोगों को कैसे आकर्षित कर सकती हैं. उन्होंने अपनी अभिव्यक्ति की क्षमता को बढ़ाकर नेतृत्व की भूमिका निभाने की कला को सीखा. किशोरियों ने ‘समस्या के पेड़’ की अवधारणा को समझा और खेलों के जरिए उपलब्ध संसाधनों से लक्ष्य हासिल करने की रणनीति बनाई. इसके अलावा, उन्होंने विभिन्न मुद्दों की पहचान की और उनकी प्राथमिकता तय की.
निर्णय लेने और डिजिटल सुरक्षा पर प्रशिक्षण
युवा की सदस्य अंजना देवगम ने किशोरियों को निर्णय लेने, सहमति बनाने और अपनी पसंद को समझने के बारे में विस्तार से बताया. इसके साथ ही, वरिष्ठ पत्रकार अन्नी अमृता ने किशोरियों को डिजिटल फ्रॉड और हिंसा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी. शिविर को सफल बनाने में युवा की सदस्य अवंती सरदार, रीला सरदार, किरण सरदार और जसन्ती सरदार ने महत्वपूर्ण योगदान दिया.
उदित वाणी टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है। यहां क्लिक करके आप सब्सक्राइब कर सकते हैं।